NBT Rangmanch Club Acting Workshop

आप भी बन सकते हैं कलाकार

हर दिन मुम्बई शहर में हज़ारों की तादाद में लोग बॉलीवुड में एंट्री की ख्वाहिश लेकर आते हैं ।

कुछ लोगों को उनके सपने की दिशा मिलती है, तो वही कुछ लोग ऐसे भी है, जिनमे एक्टिंग की बारीकियों की समझ न होने की वजह से काफी समय लग जाता हैं।

अगर आप भी बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग करियर का सपना देख रहे हैं, तो एन बी टी NBT ( नव भारत टाइम्स ) रंगमंच क्लब आपके लिए खास एक्टिंग वर्कशॉप का आयोजन करने जा रहा हैं।

इसमे आपको अस्मिता थिएटर ग्रुप के जाने माने एक्टिंग गुरु अरविंद गौर की ट्रेनिंग में अभिनय के हुनर से वाकिफ करवाया जाएगा। अरविंद गौर ने कई बॉलीवुड सेलिब्रेटिज को एक्टिंग की ट्रेनिंग दी है।

इसलिए बिना देरी किये इस वर्कशॉप का हिस्सा बनें और अभिनय की बारीकियों को सीखें।

Event :
Acting Workshop

From 27th April 2019
8 Weekends

Time : 11am-2pm

Andheri, Mumbai

Members fee: Rs.4000

Non Members Fee: Rs.6000

Only 30 seats available

Registeration के लिए
मैसेज में जाकर टाइप करें
NBTM स्पेस Acting अपना नाम और भेज दें 58888 पर।

आप 9930081057 पर कॉल करके रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

मेंबर बनने के फायदे :
NBT रंगमंच क्लब जॉइन करने वाले मेंबर्स को नवभारत टाइम्स द्वारा प्रायोजित अलग अलग भव्य कार्यक्रमों में एंट्री मिलेगी। आगे भी मेंबर्स आकर्षक डिस्काउंट में स्पेशल प्रोग्राम अटेंड कर पाएंगे। मेंबर बनने के लिए 9930081057 पर सुबह 11 से शाम 6 बजे तक सम्पर्क करें।

www.nbtrangmanchclub.com

सौजन्य : नवभारत टाइम्स, मुम्बई संस्करण 20/04/19

Courtesy: NBT Rangmanch Club, Mumbai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *