जब ईश्वर देता है तो छप्पर फाड़कर देता है। कुछ ऐसी ही छप्पर फाड़ कृपा लेखक, निर्देशक और अभिनेता राजेश दुबेय के उपर हुई हैं।
किस्सा कुछ यूं है कि सदी के महानायक श्री अमिताभ बच्चन जी के साथ हर कोई कलाकार काम करना चाहता हैं। किसी कलाकार को उनके साथ एक सीन या एक विज्ञापन या एक फ़िल्म में अभिनय करने का अवसर मिल जाता है तो वह अपने आपको धन्य समझता है।
कुछ ऐसा ही सौभाग्य अभिनेता राजेश दुबेय को श्री अमिताभ बच्चन जी के साथ TVS Jupiter 125 के विज्ञापन में अभिनय करने का अवसर मिला।
लेकिन यह अवसर उनके लिए तब सोने पर सुहागा साबित हो गया जब विज्ञापन का वह सिलसिला सिर्फ एक विज्ञापन के शूट करने तक ही खत्म नहीं हुआ बल्कि उसी ब्रांड के 4 विज्ञापन प्रसारित हुए और चारों विज्ञापन की प्रत्येक कड़ी में बिग बी के साथ राजेश दुबेय को अपने अभिनय का जलवा दिखाने का अवसर मिला।
यदि राजेश दुबेय के फिल्मी कैरियर को देखा जाए तो उन्होंने लेखक, निर्देशक और अभिनेता के रूप में कई प्रोजेक्ट में काम किया है। राजेश दुबेय जब टीवी धारावाहिक का निर्देशन किया करते थे तो कभी कभार हिम्मत करके वह एक सपना देखते थे कि काश…..मैं भी कभी अपने किसी फिल्म में बॉलीवुड के शहंशाह श्री अमिताभ बच्चन जी को निर्देशित कर पाता। लेकिन उनका यह सपना तब सपना ही रह गया था। लेकिन एक बात याद रखने योग्य है कि 9X चैनल पर प्रसारित होने वाले स्मृति ईरानी द्वारा निर्मित धारावाहिक “मेरे अपने” के कुछ कड़ियों में निर्देशक राजेश दुबेय ने स्वर्गीय श्री विनोद खन्ना को निर्देशित किया था।
राजेश दुबेय ने 2017 में निर्देशन छोड़कर अभिनय के क्षेत्र में श्री गणेश किया तो उनका एक सपना दूसरे स्वरूप में उनके मन मे हिलोरे लेने लगा कि काश…मुझे कभी अपने प्रेरणा स्त्रोत श्री अमिताभ बच्चन जी के साथ अभिनय करने का अवसर मिल जाता तो………..
1978 में राजेश दुबेय ने आठ साल की उम्र में टेलीविजन पर एक हिंदी फिल्म “दो अनजाने” देखी थी जिसमें अमिताभ बच्चन, रेखा, प्रेम चोपड़ा के साथ मिथुन चक्रवर्ती ने बहुत ही छोटी सी भूमिका निभाई थी। उस फिल्म में राजेश दुबेय के बाल मन को सबसे अधिक किसी ने प्रभावित किया तो वह था अमिताभ बच्चन का अभिनय और उनका हेयर स्टाइल। राजेश दुबेय के अनुसार यह कहना न कोई झूठ होगा न कोई अतिशयोक्ति होगी कि उस फिल्म ने उनके अंतर्मन में अभिनय करने की ललक, अभिनेता बनने की ठसक के बीज को बो दिया था।
समय अपनी गति पर चल रहा था और सपने अपनी दुर्गति को प्राप्त हो रहे थे और एक दिन ऐसा आया कि चमत्कार हो गया।
देखते ही देखते भाग्य ने ऐसा चमत्कार दिखाया कि TVS Jupiter 125 के विज्ञापन में राजेश दुबेय की कास्टिंग एक निर्देशक की भूमिका निभाने के लिए होती है और शूट में उनके ACTION कहने के बाद बच्चन साहब परफॉर्म कर रहे हैं।
इस प्रकार TVS Jupiter 125 की चारों विज्ञापन में राजेश दुबेय एक अभिनेता होने के नाते खुद अभिनय तो कर रहे है परन्तु वह एक निर्देशक की भूमिका का अभिनय कर रहे हैं।
इस तरह से एक पंथ दो काज की कहावत को चरितार्थ करते हुए एक लंबे समय के संघर्ष और कड़ी मेहनत के फलस्वरूप राजेश दुबेय के दोनों सपने एक ही विज्ञापन से पूरे हो रहे है कि वह अभिनय सम्राट के साथ अभिनय भी कर रहे है और उन्हें निर्देशित करने का रोमांच भी अनुभव कर रहे हैं…….
जब कि सच्चाई यह है कि इस विज्ञापन को एक बहुत बड़े निर्देशक श्री कार्तिक रामनाथकर जी ने निर्देशित किया हैं। Torque Films के बैनर तले बनने वाली इस विज्ञापन में अमिताभ बच्चन के अलावा एक प्रसिद्ध अभिनेता-निर्देशक श्री आनंद तिवारी जी भी अभिनय कर रहे हैं।
निर्देशक कार्तिक ने इन तीनों अभिनेताओं के बीच की चुहलबाज़ी को बड़े नाटकीय अंदाज़ में शूट करके विज्ञापन को बहुत ही मजेदार बना दिया है जो दर्शकों के बीच मे अधिक पसन्द किया जा रहा हैं।
राजेश दुबेय के अनुसार सबसे अधिक प्रशंसनीय और ध्यान देने वाली बात यह है कि दो महान अनुभवी, वरिष्ठ और प्रसिद्ध अभिनेताओं के साथ पहली बार अभिनय करने वाले नवोदित कलाकार राजेश दुबेय पर निर्देशक कार्तिक रामनाथकर जी ने इतनी मेहनत की, उनका इतना हौसला बढ़ाया….कि राजेश दुबेय ने खुलकर अपने अभिनय का जलवा दिखाया।
इस प्रकार से श्री गणेश बप्पा की चमत्कारिक छप्पर फाड़ कृपा आशीर्वाद से राजेश दुबेय के जीवन की अब तक की मेहनत सफल हुई है लेकिन यह एक और नए लक्ष्य, नए संकल्प की नवीन यात्रा की नई शुरुवात है जहां पहुंचने के लिए अभी और परिश्रम करने की आवश्यकता हैं।